मुंबई 14 / जुलाई. नशा बना मंडल महाराष्ट्र के तीसरे नशा बना साहित्य समीलन कआगाज़ आज गेटवे ऑफ इंडिया से हुआ. धार्मिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और शहर के कॉलेजों के छात्र शामिल एक रैली सुबह साढ़े नौ बजे यहां से निकलकर मंत्रालय के सामने यशवंत राव चव्हाण सभा गाँठ तक पहुंची. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सामाजिक कल्याण श्री शिवाजी राव मोघे के हाथों रैली का उद्घाटन हुआ. यशवंत राव चव्हाण हाल में नशा बना आधारित साहित्य, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशा बना नुकसान स्पष्ट किया गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सहित पूरे देश में नशे का प्रयोग बड़ी तेजी से फैल रहा है. और यह विशेष रूप से युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहा है. नशा केवल शराब ही नहीं बल्कि उसकी विभिन्न आकार उपलब्ध हैं तंबाकू, गुटखे और सिगरेट के अलावा कुछ दवा भी लोग नशे के लिए करते हैं. सरकारें अपने अपने दम पर कोशिश करतीं हैं, लेकिन सही दिशा में काम नहीं करने की वजह से यह क्षेत्र समटने बजाय व्यापक होता जा रहा है . रैली में शामिल एक युवक से पूछा कि क्या वह कोई नशा करता है उसने जवाब दिया लेकिन जब रैली के संबंध में पूछा कि इस रैली से कुछ लाभ हो सकता है. उसका कहना था कि केवल रैली से कुछ नहीं होता बल्कि अगर सरकार गंभीर है तो उसे नशीली वस्तुओं की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाना चाहिए अन्यथा केवल रैली निकालना और नशे के खिलाफ नारा लगाने से कोई फायदा होने वाला नहीं.
जमाते इस्लामी महाराष्ट्र नशा बना मंडल में शामिल है. अमीर क्षेत्र महाराष्ट्र तौफीक असलम खान और अन्य साथियों जमाते इस्लामी महाराष्ट्र इस अवसर पर शामिल थे. इंजीनियर तौफीक असलम ने इस सवाल पर कि आप इस रैली या समीलन में भाग क्यों है कहा'' हमें कुरान आदेश दिया है कि 'नेकी और भलाई के कामों में एक दूसरे की मदद किया करो, इसलिए हम तो भलाई और नेकी काम कोई करेगा हम मदद करेंगे क्योंकि वास्तव में तो यह काम हमारा ही है. जमाते इस्लामी ने नशा बना आधारित पुस्तकें का स्टाल भी लगाया जहां मौलाना मोदोदी पुस्तक नशा बना और इस्लाम उर्दू हिंदी और मराठी भाषाओं में प्रदान की गई. स्टाल पर जूक दर जूक लोग आते रहे. जो लोग किताबें खरीद नहीं सकते उन्हें ्षफ़्ता किताब दी गई. उक्त समीलन 15 / जुलाई की शाम छह बजे तक जारी रहेगा.